महाराष्ट्र में सियासी दांवपेंच का खेल अभी तक जारी है… शिवसेना अपनी मांग पर अड़ी हुई है तो भाजपा अपनी मांग पर अडिग है… इसी बीच सीएम देवेन्द्र फडनवीस ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली जाकर मुलाकात की है… और कहा है कि नई सरकार के गठन को लेकर किसी की कही बातों पर कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन जल्द ही नई सरकार का बनेगी… सूत्रों के मुताबिक शिवसेना अब इस मामले को और लंबा नहीं खींचना चाहती इसलिए चाहती है कि भाजपा अपनी चुप्पी तोड़े और बात साफ करे… जिससे सरकार बनाने का रास्ता साफ हो सके…वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी नेता अजीत पवार को टेक्स्ट मैसेज करके राज्यपाल के पास दावा पुख्ता करने की तैयारी कर ली है…