महाराष्ट्र में सत्ता के लिए संघर्ष कर रही बीजेपी ने अब आदित्य ठाकरे को सलाह दी है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि आदित्य ठाकरे को चुपचाप उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार कर लेना चाहिए. क्योंकि बीजेपी ढाई ढाई साल के फॉर्मूले पर सहमत नहीं होगी. अठावले ने कहा, ‘‘मेरा फॉर्मूला है कि भाजपा और शिवसेना साथ आएं, क्योंकि जनता का जनादेश उनके साथ है. निश्चित रूप से, एनडीए को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी कि अपेक्षा की जा रही थी, लेकिन बहुमत है. मुख्यमंत्री पद का दावा निश्चित रूप से भाजपा का है. शिवसेना का कहना है कि उन्हें केवल 124 सीटें दी गई थीं. उन्हें केंद्र में मंत्री पद भी दिया जा सकता था.’’ अठावले ने ये दावा किया है कि वो खुद इस मसले को सुलझा सकते हैं और चार पांच दिन में किसी फैसले तक जरूर पहुंच जाएंगे. आपको बता दें कि शिवसेना ने 50 50 फॉर्मूले पर सरकार बनाने की मांग की है. जिसमें पहेल ढाई साल वो अपनी सरकार चलाएंगे अगले ढाई साल सीएम बीजेपी का होगा. पर फिलहाल बीजेपी ऐसे किसी प्रस्ताव को स्वीकरा करने के मूड में नहीं है.