Congress ने Shivsena के सामने रखी मांग, deputy CM के पद से नहीं चलेगा काम

जिस बात का डर था महाराष्ट्र में उसी बात की झलक दिखाई देने लगी है. अभी बहुमत साबित किए चौबीस घंटे भी नहीं गुजरे हैं. सीएम पद की शपथ तो अब तक हुई भी नहीं है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभी से अपनी शर्तें रखना शुरू कर दिया है. अब तक खबरें थी कि उद्धव ठाकरे सीएम बनेंगे और एक एक डिप्टी सीएम एनसीपी और कांग्रेस का होगा. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस ने इस तयशुदा बातचीत में नया पेंच जोड़ दिया है. अब कांग्रेस की जिद है कि उसे डिप्टी सीएम का पद नहीं चाहिए. इसके बदले कांग्रेस को विधानसभा में स्पीकर का पद चाहिए. और शायद शिवसेना इस बात के लिए मान भी जाए. क्योंकि पांच साल सरकार चलाना इस नए गठबंधन के लिए आसान नहीं होगा. रस्मअदायगी से पहले ही डिमांड का दौर शुरू हो चुका है. देखते हैं इस ग्रेट इंडियन पॉलीटिकल सर्कस में आगे और क्या क्या करतब देखने को मिलते हैं.

(Visited 33 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT