देशमुख के नाम होगा मराठवाड़ा का किला?

मराठवाड़ा
कुल सीटें- 46
अहम मुद्दे- पानी की कमी, कृषि संकट और नौकरियों की कमी
क्षेत्र की राजनीति- सूखा प्रभावित क्षेत्र है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है. यह क्षेत्र एक बड़ी मुस्लिम आबादी भी है. औरंगाबाद से लोकसभा चुनावों में AIMIM पार्टी से सांसद चुने गए. पिछले चुनावों के दौरान कांग्रेस ने 9 और एनसीपी ने 8 सीटें जीती थीं. इस बार बीजेपी और शिवसेना यहां बेहतर प्रदर्शन की आस में हैं.
मुख्य उम्मीदवार – अशोक चव्हाण बोकर सीट से, पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे अतुल (लातूर शहरी सीट)और धीरज (लातूर ग्रामीण सीट) भी मैदान में हैं.

(Visited 78 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT