#maharashtra assembly election कोंकण में खिलेगा शिवसेना का ‘आदित्य’?

कोंकण
कुल सीटें- 75 सीटें
मुख्य मुद्दे: आरे कॉलोनी लड़ाई, पीएमसी बैंक घोटाला और आर्थिक मंदी.
क्षेत्र की राजनीति- कोंकण में रायगढ़, रत्नागिरी और मुंबई महानगरीय क्षेत्र शामिल है. यहां बीजेपी और शिवसेना की नजर बड़ी जीत पर है. सबसे अधिक सीटें भी इसी क्षेत्र में हैं. 3 लाख करोड़ की नानार रिफाइनरी जो रत्नागिरी में बनाई जानी थी, एक चुनावी मुद्दा है. कांग्रेस और एनसीपी खराब बुनियादी ढांचे के आरोपों के साथ बीजेपी और शिवसेना को हराने के लिए पीएमसी बैंक घोटाले को मुख्य मुद्दा बना रही हैं. उत्तर भारतीय और मराठी मतदाताओं के कारण मुंबई और ठाणे में बीजेपी लाभ में है.
मुख्य कैंडिडेट- वर्ली से आदित्य ठाकरे, नालासोपारा से प्रदीप शर्मा, बांद्रा पश्चिम से मुंबई बीजेपी के पूर्व प्रमुख आशीष शेलार, श्रीवर्धन से एनसीपी नेता सुनील तटकरे की बेटी अदिति तटकरे.

(Visited 85 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT