महाराष्ट्र के चुनावी समर में संजय निरूपम के एक ट्वीट आग में घी का काम किया है. कभी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरूपम इन दिनों अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं ये जगजाहिर है. खुद निरूपम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. अब ट्विटर पर उनका गुस्सा भड़का है. हाल ही में महाराष्ट्र में राहुल गांधी की रैली हुई. जिसमें निरूपम नजर नहीं आए. सवाल उठने लाजमी थे. जिनका जवाब निरूपम ने ट्विटर पर दिया. लेकिन आखिरी में ऐसी लाइन लिख दी. जिसने फिर खबरों को हवा दे दी. निरूपम ने अपने ट्वीट में लिखा- राहुल गांधी की मुंबई रैली में मेरी अनुपस्थिति को लेकर जो बातें की जा रही हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं. एक पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से मैं पूरे दिन व्यस्त रहा था और इस बारे में मैंने राहुल गांधी को पहले ही बता दिया था. वो मेरे नेता हैं और वह हमेशा ही मेरे लिए एक जैसे रहेंगे. लेकिन निकम्मा अनुपस्थित क्यों था? निरूपम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर खबरों का भूचाल सा आ गया है. माना जा रहा है कि निकम्मे के जरिए निरूपम ने कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा पर निशाना साधा है. जिनके साथ उनके विवाद की खबरें बीते कुछ दिनों से लगातार आ रही है.