ये है महाराजा का मराठा स्टाइल. ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराष्ट्र में कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उनका अंदाज जरा बदला बदला नजर आया. फर्राटेदार अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां शानदार मराठी बोलते नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान के लिए प्रचार करने पहुंचे सिंधिया ने मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यहां तो सिंधिया का नया रूप नजर आया. लेकिन झाबुआ को अब भी सिंधिया का इंतजार है. सिंधिया का नाम झाबुआ के लिए स्टार प्रचारकों में शुमार तो है लेकिन वो अब तक प्रचार के लिए नहीं गए हैं. अब प्रचार में चंद घंटे बचे हैं उम्मीद है कि प्रचार का समय निकलने से पहले सिंधिया झाबुआ में अपनी पार्टी की खातिर प्रचार करते नजर आएंगे.