महाराष्ट्र में पवार के power से भाजपा को खतरा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बना रही थी…. लेकिन अब इस गठबंधन में पेंच फंसता हुआ दिख रहा है…. शिवसेना ने ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर अपने बगावती सुर तेज कर दिए हैं…. वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है की गठबंधन आसानी से महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी और पिछली बार की तरह भाजपा का ही मुख्यमंत्री होगा… यदी ऐसा नहीं हो पाता है… तो शिवसेना को शरद पवार का साथ मिल सकता है… जिनकी पार्टी एनसीपी इस चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है… अगर ऐसे में एनसीपी…. शिवसेना को अपना समर्थन देती है… तो भाजपा के लिए यह मामला उलटा पड़ सकता है… ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चुनाव से पहले शरद पवार पर ईडी की कार्रवाई हुई थी…. जिससे पवार केंद्रीय भाजपा सरकार से काफी नाराज चल रहे हैं…. जिस कारण से यह माना जा रहा है कि पवार अपने पॉवर का इस्तेमाल करते हुए भाजपा की राह में रोड़ा अटका सकते हैं….

(Visited 21 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT