जब से महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनी हैं तब से शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी कुछ ज्यादा ही मुखर हैं. खासतौर से अगर सामना पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से हो जाए तो प्रियंका मुंह तोड़ जवाब देने से नहीं चूकतीं. अभी कुछ दिन पहले ही अमृता ने पेड़ कटने के संबंध में ट्वीट किया और प्रियंका ने करारा जवाब दिया. और अब अमृता ने फिर से सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. राहुल सावरकर वाले बयान के हवाले से. अमृता ने लिखा अपने नाम के बाद केवल ठाकरे जोड़ देने से कोई ठाकरे नहीं बन जाता. अपने परिवार और सत्ता की लालसा से ऊपर उठकर लोगों और पार्टी के सदस्यों के लिए ईमानदार होने की जरूरत होती है. अमृता का ये ट्वीट हुआ नहीं मानो बॉल होगई. जिसे प्रियंका ने तुरंत लपक लिया और दे डाला अपना जवाब ‘उन्होंने अपना हर वादा पूरा किया है और अपने लोगों के कल्याण के लिए काम करने, 10 रुपये में भोजन जैसी अपनी मूल प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय काम कर रहा है. ये सब कुछ सरकार गठन के एक महीने के अंदर. शुक्र है हम अपनी तारीफ में गाने नहीं गा रहे.’