शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अब फड़णवीस को लगता है कि उनके नेतृत्व में भाजपा की सरकार फिर से बन सकती है तो वे उन्हें शुभकामनाएं देते हैं… बतादें कि शुक्रवार शाम को देवेंद्र फड़णवीस ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.. जिसके बाद यह तय हो गया कि दोनों दल यानी शिवसेना और बीजेपी की राहें अब अलग हो गई हैं…. वहीं संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना चाहे तो सरकार बना सकती है… और मुख्यमंत्री भी पार्टि का ही होगा… अपने देखने वाली बात होगी की क्या महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगेगा या शिवसेना….ncp…कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनाएगी