ठाकरे परिवार महाराष्ट्र में नया इतिहास रचने जा रहा है. इस परिवार का कोई सदस्य पहली बार सत्ता में आ रहा है और मख्यमंत्री पद की शपथ भी लेने जा रहा है. उद्धव ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसे में यह प्रयास किए जा रहे हैं कि शपथ समारोह भव्य स्वरूप में हो, शपथ समारोह के लिए शिवाजी पार्क में 6000 स्क्वेयर फिट का भव्य मंच बनाया जा रहा है ,मंच पर अति विशिष्ट मेहमानों के लिए 100 से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही है, इसी के साथ शपथ समारोह देखने के लिए आने वाले मेहमानों के लिए सत्तर हजार कुर्सियां लगाई जा रही है ,कल का दिन शिवसेना के लिए उत्सव का दिन है और शपथ समारोह के जरिए शिवसेना महाराष्ट्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन भी करेगी शपथ समारोह के लिए देश भर के गैर भाजपाई राजनीतिज्ञों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम के चलते अनेक जतन करने के बाद शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद हासिल हुआ है.