सेंधवा में आयकर पखवाड़ा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सैकड़ों लोगों ने उठाया फायदा
सेंधवा में आयकर विभाग आयकर दिवस पखवाड़ा मना रहा है। इसके तहत आयकर विभाग बड़वानी जिला कार्यालय सेंधवा ने एक विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ग्राम झोपाली में रखा। इस शिविर में मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। सैकड़ों स्थानीय निवासियों और आसपास के आदिवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस आयोजन में आयकर विभाग की ओर से युवराज ठाकुर,
रामबली राय,
अभिषेक मौर्य,
चिराग मुद्गल ने व्यवस्थाएं संभालीं वहीं शहर के डॉ गिरीश कानूनगो,डॉ अतुल पटेल,डॉ भरत मंगल,डॉ अनूप सक्सेना,डॉ अतुल शाह,डॉ अर्चना पटेल ने अपनी सेवाएं दी इसके साथ ही कर सलाहकार अजय झवर,भूषण जैन और अन्य लोग मौजूद रहे।
सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट