कोरोना की दवा के बहाने पूर्व मंत्री का PM Modi और Cm Shivraj पर तंज

कोरोना के मरीजों के लिए तैयार एमडब्ल्यू दवा का फिलहाल परीक्षण होना है । एम्स में 40 मरीजों पर इसका ट्रायल होगा। कोरोना के बीच खबर सुखद है कि एक दवा से यह मर्ज ठीक हो सकता है । हालांकि इसके परिणाम भी सामने आए ही नहीं है लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने यह दावा किया है कि यह परिणाम बिल्कुल सही आएंगे और कोरोना की और एमडब्ल्यू वैक्सीन कोरोना की दवा बनेगी। परीक्षण से पहले ही मंत्री जी को दवा के श्योर शॉट होने का पता कैसे चला कहा नहीं जा सकता लेकिन यह दावा करते हुए पूर्व मंत्री पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर तंज कसना नहीं भूले।

(Visited 70 times, 1 visits today)

You might be interested in