मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा के मानसून सत्र में केवल 15 बैठकें होने पर आपत्ति जताई है। भार्गव ने सीएम कमलनाथ को सत्र कि अवधि बढ़ाने के लिए एक खत लिखा है। अपने खत में भार्गव ने सत्र के छोटा रखने पर सवाल खड़े करते हुए लिखा है प्रदेश में जनता से जुड़े कई मुद्दों पर उन्होंने पहले ही विधानसभा के लिए विस्तृत सत्र बुलाने की मांग की थी।गोपाल भार्गव ने आरोप लगाए हैं कि सरकार केवल खानपूर्ति करके सदन में बहस से बचना चाह रही है। भार्गव ने पहले के विधानसभा सत्रों की समयावधि का विवरण देते हुए समयावधि बढ़ाने की बात कही है। आपको बता दें कि इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 8 जुलाई से 26 जुलाई तक आहूत किया गया है, जिसमें कुल पंद्रह बैठक ही होंगी।