महामारी से जुड़ी ये कहानियां हो रहीं वायरल, रोने से पहले सच्चाई तो जान लीजिए

कोरोना वायरस के जानलेवा नतीजे सामने आने के बाद  कई इमोशनल कर देनी वाली कहानियां भी वायरल हो रही हैं. अगर ये कहानियां आपने भी सुनी हैं तो आप भी भावुक हुए ही होंगे. इनमें से एक कहानी ऐसे डाक्टर की है जो दूर गेट पर खड़े होकर अपने बच्चों को देख रहा है. कहानी कुछ यूं वायरल है कि डाक्टर अपने अंतिम समय से पहले बच्चों को देख रहा है लेकिन पास नहीं आता क्योंकि कोरोना के चलते वो खुद ही कुछ देर में खत्म होने वाला है. एक वायरल पिक वो भी है जिसमें डाक्टर दंपत्ति एकदूसरे को लास्ट किस कर रहे हैं वो भी अस्पताल की गैलेरी से. इसे उनका गुडबाय किस कहा जा रहा है और ये भी बताया जा रहा है कि दोनों कोरोना पेशेंट का इलाज करते हुए खत्म हुए. पर इन कहानियों में सच्चाई कितनी है. एक रिपोर्ट की माने तो ये सब वायरल खबरे हैं जिनकी सच्चाई की तह तक पहुंच पाना आसान नहीं है. इसलिए संभव है कि ये सब  कहानियां हों. पर ये भी सही है कि इन कहानियों की वजह से ही लोग कोरोना को गंभीरता से ले रहे हैं.

(Visited 165 times, 1 visits today)

You might be interested in