अब अधिकारी पहुंचेंगे जनता के दरवाजे सरकारी योजनाओं का होगा निरीक्षण लोगों की समस्याओं का करेंगे निराकरण
मध्यप्रदेश में 1 अगस्त से ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। इस योजना के तहत जिले के अधिकारी गांवों में पहुंचकर शासकीय योजनाओं का निरीक्षण और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। आमजन की समस्याओं के समाधान और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिलों के गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। जिला कलेक्टर हर तीन माह के लिए शिविर आयोजन का कार्यक्रम तैयार करेंगे और हर महीने कम से कम 2 शिविर लगाए जाएंगे। चयनित विकासखंड के एक गांव में जिले के सभी विभागों के अधिकारी भ्रमण करेंगे और शासकीय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। भ्रमण के दौरान शासकीय संस्थाओं में व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और इस दौरान गांव का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इन शिविरों में जिले के मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे जिनसे संपर्क करके कलेक्टर शिविर का कार्यक्रम तय करेंगे।