शनिवार की रात अचानक कुछ बदमाश देवास की जिला जेल पहुँच गए। और जेल में बन्द अपने साथी से मिलने की जिद करने लगे। ड्यूटी पर तैनात प्रहरी नवीन शर्मा ने जब बदमाशों को उनके साथी से मिलवाने से मना किया, तो बदमाश जबरजस्ती जेल परिसर में घुसने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद प्रहरी ने हवाई फायर कर दिया, हवाई फायर सुनते ही बदमाश मौके से भाग खड़े हुए……घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । उधर मामले की जानकारी लगने पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी देवास की जिला जेल पहुँचे….. पुलिस ने बताया, कि 4 से 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,और विवेचना ज़ारी है ।