101 दिन बाद खाली हुआ Shaheen bagh, इन धरना स्थलों पर भी Police ने दिखाई सख्ती

तकरीबन सौ दिन से चल रहे शाहीन बाग के प्रदर्शन को आखिरकार पुलिस ने बंद करवा दिया है. शाहीन बाग के अलावा जाफराबाद और तुर्कमान गेट पर विरोध प्रदर्शन को भी पुलिस ने बंद करवा दिया है. कोरोना वायरस के फैलने की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए. शाहीन बाग, जाफराबाद और तुर्कमान गेट पर पुलिस ने एक साथ ये कार्रवाई की. सुबह करीब सात बजे से पुलिस के अमले ने वहां पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को उठने पर मजबूर कर दिया. इन प्रदर्शन स्थलों पर पहुंच कर पुलिस ने पहले समझाइश दी. इसके बाद कार्रवाई शुरू की. प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद एमसीडी के जरिए प्रदर्शन स्थल को पूरी तरह साफ करवाया गया. दिल्ली प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदर्शन स्थल खाली करवाया गया है.

(Visited 54 times, 1 visits today)

You might be interested in