छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को लम्बे समय से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास करने के आदेश दिये थे। जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज राय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम ने कोतवाली में दर्ज नकबजनी मामले में बीते 13 साल से फरार चल रहे आरोपी अख्तर को शहर के नीलकण्ठेष्वर मंदिर के पास एक चाक़ू के साथ दबोचा है। लम्बे समय से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी जिसके बाद उन्हें सफलता प्राप्त हुई है।