देश में लोकसभा के चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। और छिंदवाड़ा जिले से 9 बार से अधिक सांसद रहे कमलनाथ। अब प्रदेश के सीएम बन चुके है जिसके बाद जिले में लोकसभा के प्रत्याशी के लिए उनके बेटे नकुलनाथ का नाम संभावित के रूप में सबसे आगे माना जा रहा है। जिसके चलते नकुलनाथ बुधवार को अपने 6 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर अपनी माता अलकानाथ के साथ छिंदवाड़ा पहुँचे। जहाँ कार्यकर्ताओं ने दोनो मां बेटों का भव्य सवागत किया। अपने 6 दिवसीय दौरे के दौरान नकुलनाथ जिले में 18 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ पिता कमलनाथ के साथ 16 औऱ 17 मार्च को 11 सभाओं को संबोधित करेंगे।