दीवानगंज में इस दिनों लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया है l जहां एक तरफ मच्छरो का प्रकोप फैला हुआ है, तो वहीं गर्मी भी अपना असर दिखा रही है l साथ ही आए दिन लाइट की कटौती के कारण क्षेत्र के लोग परेशान है और घर के बाहर सोने को मजबूर हैं ….तो वहीं दुसरी ओर कुछ लोग बिजली के इंतेजार में बाहर बैठे रहते हैं कहने को तो प्रदेश में 24 घंटे वाली बिजली की अटल ज्योति योजना है, मगर दिन में कई बार अटल ज्योति योजना की बत्ती गुल रहती है..बिजली विभाग की मनमानी को लेकर नगर के लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है….पर बिजली विभाग पर इस बात का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है….