मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन को महीना भर भी नहीं बीता है कि राजनीति से जुड़े लोगों के साथ तीन दिन में ही तीन हादसे हो चुके हैं। 12 जनवरी को कमलनाथ के खास और छिंदवाड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप सक्सेना की सूर्य नमस्कार के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। 13 जनवरी को दिन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ एक हादसे में हाथ तुड़वा बैठीं और उसी रात को विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं। इन हादसों को लेकर एक बार फिर विधानसभा में वास्तुदोष होने की अफवाह बलवती हो गई है वहीं कुछ लोग मलमास के दौरान कमलनाथ और उनकी सरकार के शपथ लेने से जोड़ रहे हैं।