खुरई के सिविल अस्पताल में उस समय हड़कम मच गया जब एक के बाद एक एम्बुलेंस में भर कर बीमार बच्चों को अस्पताल लाया गया। सभी बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी। दरअसल इन सभी बच्चों ने एक साथ रतन जोत के बीज खा लिए थे। जिससे ये बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों की उम्र 3 से 21 वर्ष के बीच बताई गई है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। वहीं रतनजोत के पेड़ गांव में आज से 15 साल पहले पंचायत ने रतनजोत से डीजल बनाने के लिए लगवाए थे। पर बच्चों ने मीठा लगने पर इन बीजों को खा लिया और बीमार पड़ गए।