आगामी चुनाव को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। और लगातार अवैध शराब बेचने वाले लोगो के खिलाप कार्यवाही कर रहा है। इसी के चलते कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई थी। की चौरई निवासी युवक बिना नंबर के दुपहिया वाहन से शराब की तस्करी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पुरानी सब्जी मंडी के पास से 300 बॉटल शराब के साथ युवक को पकड़ लिया। जब्त की गई शराब की कीमत 20 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी पहले भी कुण्डीपुरा थाने में अवैध शराब के मामले में पकड़ा जा चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।