सनावद में माँ नर्मदा जयंती महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। यह महोत्सव 5 से 12 फरवरी के बीच मां नर्मदा के तट पर मनाया जाएगा। इस दौरान हर रोज शाम के समय 108 दीपों से मां नर्मदा की आरती की जाएगी। आरती के बाद महाप्रसादी भी भक्तों के बीच बाँटी जाएगी। इसके अलावा 12 फरवरी को 351 लीटर दूध से नर्मदा जी का अभिषेक किया जाएगा। और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। और कार्यक्रम के आखिरी दिन विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों के पहुँचने की उम्मीद है। जिसके लिए प्रशासन ने इंतजाम कर लिए हैं।