सेंधवा के औद्योगिक क्षेत्र वरला रोड पर स्थित इलाके की सबसे बड़ी कॉटन फैक्ट्री मनजीत कॉटन में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे परिसर में रखा हुआ पूरा कपास धू-धू कर कर जल उठा। देखते ही देखते कपास के सारे ढेरों में आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारी और मजदूरों के साथ मिलकर दमकल की टीम आग को बुझाने का प्रयत्न कर रही है। पर धुएं का गुबार और तेज हवा के साथ अंधेरा होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं फैक्ट्री के मालिक फिलहाल घटना स्थल से बाहर हैं और उनके आने के बाद ही वास्तविक नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा।