आगर मालवा में रविवार के दिन अजाक्स व भीम आर्मी ने रैली निकालकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन ए.डी.एम को सौंपा।
जिले के ग्राम देहरिया के 14 वर्षीय दलित बालक सिद्धू के हत्यारो को पकड़ने और घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर यह निकाली गई, आगर नगर के प्रमुख बाजारों से होती हुई रैली कलेक्ट्रेट पहुँची, जहाँ एडीएम एनएस राजावत को ज्ञापन सौपा गया, 31 दिसंबर को सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम देहरिया के जंगल में दलित बालक की अधजली लाश मिली थी, मामले में जांच के लिए एसपी मनोज सिंह ने 12 लोगो की 2 पुलिस टीम भी बनाई है और आरोपियों को पकड़ाने पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है, इसके बावजूद अब तक पुलिस को अपराधियो को पकड़ने में कोई सफलता हांसिल नहीं हो सकी है। जिसके चलते सिद्धू की मौत अब तक पहेली बनी हुई है। ज्ञापन मे माँग की गई जल्द से जल्द हत्यारो को पकड़ कर फाँसी दी जाये