आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय आयुषमान स्वास्थ्य शिविर आगर जिले के जिला अस्पताल के परिसर में बुधवार को अयोजित किया गया…… शिविर में इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की टीम नें मरीज़ों की जांच की ….. साथ ही इस योजना में संबल योजना के हितग्राहियों को भी शामिल किया गया……..आयुष्मान भारत योजना में 27 फरवरी के शिविर में लगभग 250 से अधिक मरीजों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया…… वहीं कुछ मरीज़ों को अरविंदो अस्पताल इंदौर उपचार के लिए रेफर किया गया…..साथ ही 269 मरीज़ों के उपचार के लिए शासन ने 7 लाख की राशि भी दी…..वहीं कुछ मरीजों की थैरेपी और सर्जरी के लिेए 5 लाख 60 हजार रूपय की राशि खर्च की गई…… इस शिविर में मुख्य अतिथि विधायक मनोहर ऊंटवाल तथा विशेष अतिथि मध्यप्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष विपिन वानखेडे और जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे…….