शनिवार की रात शाजापुर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आस-पड़ोस के व्यापारियों ने जब दुकान से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इधर खबर पाते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा कूलर एलइडी टीवी पंखे मिक्सर आदि सामान जलकर खाक हो गया था। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन इस आगजनी में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास की दो दुकानों को भी खाली करवा लिया था। वहीं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से सटी प्रतीक प्रिंटिंग प्रेस में भी आग की लपटों से नुकसान हुआ है।