अंग्रेजों के समय से लगने वाला रहटगांव हाट बाजार अब लड़खड़ाने लगा है। व्यापारियों के चेहरे पर भी मायूसी नजर आने लगी है।
क्योंकि अब पहले जैसे वनांचल क्षेत्र से ग्राहक बाजार नही पहुँच रहे। दरअसल अब क्षेत्र के काजल गांव में ही रविवार के दिन बाजार लगने लगा है। जिससे वनांचल से आने वाले ग्राहक काजल से ही अपने जरूरत की चीजें खरीद लेते हैं। वहीं इस मामले पर रहटगांव व्यापारी मंडल ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर काजल में लगने वाले मेले का दिन बदलने की मांग की थी। ताकि रहटगामव के मेले में भी ग्राहक आ सकें। पर अभी तक प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। और अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो जल्द ही यह सालों पुराना बाजार बंद हो सकता है।