छिंदवाड़ा के प्रधान डाकघर में जबलपुर रीजन के पोस्ट मास्टर जनरल पीवी रेड्डी निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने डाकघर की मेल शाखा के दस्तावेजों का निरिक्षण किया और बताया की डाक डिलेवरी की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। जबलपुर से 5 शहरों के लिए एयर कनेक्टिवटी के माध्यम से डाक के डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की गई है पहले रेल से डाक पहुंचाई जाती थी। जिससे शहरों में पहुंचने में 4 से 5 दिन लगते थे। पर अब एयर कनेक्टिविटी से डाक 1-2 दिन में पहुँच जाएगी और डाकघर के खाताधारकों को अपग्रेड एटीएम प्रदान किये जायेगे। वहीं कुछ समय पहले सामने आए गबन के मामले पर चौहान ने बताया की मामले में आरोपी ब्रांच पोस्ट मास्टर मुकेश यादव को सस्पेंड कर दिया गया है औऱ मामले की जांच कराई जा रही है।