मध्यप्रदेश सरकार भले ही किसानो की हितैषी होने का दावा करती हो पर जब से कमलनाथ की सरकार सत्ता में आई है। रोजाना किसानों को अपना हक पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सोमवार के दिन भी देवास मंडी में किसान धरने पर बैठ गए। वजह थी कृषि व्यापारी का किसानों को उनकी फसल का भुगतान न करना। इस व्यापारी ने
करीब 30 से 35 किसानो का लगभग 35 लाख रूपये का भुगतान नहीं किया है। जिसको लेकर व्यापारी धरने पर बैठे थे। इसके बाद मौके पर पहुँचे SDM ने किसानों को जल्द ही पेमेंट करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान किसान जमकर नारेबाजी भी करते रहे।