प्रदेश में अब कमलनाथा सरकार गरीब सवर्णों को आरक्षण देगी… जीहां सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर ये घोषणा की है.. पहले इसमें कई शर्तें थीं जिनको अब केवल परिवार की वार्षिक आय 8 लाख को ही रखा गया है.. जिसमें सिर्फ आय प्रमाण पत्र देने पर ही सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा….राजस्थान ने पहले ही यह नियम लागू कर दिया और अब मध्यप्रदेश में भी होने जा रहा है… सरकार के अनुमोदन के बाद यह मामला कैबिनेट के अनुमोदन में लाया जाएगा और फिर लागू किया जाएगा… देखना होगा कि कमलनाथ की सवर्णों को साधने की यह कवायद प्रदेश की सियासत में क्या रंग लाती है….