विदिशा पुलिस अधीक्षक इन दिनों रात में होने वाली वारदातों को लेकर सतर्क दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने इन वारदातों को रोकने के लिए संगठित गस्त भी शुरू की है। जिसके तहत रात में 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पुलिसकर्मी गस्त लगाएंगे। जिसकी रिपोर्ट सभी थाना प्रभारी खुद एसपी और कंट्रोल रूम को देंगे। साथ थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि जुँआ और सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो थाना प्रभारी अपना सस्पेंड होना तय समझें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से उम्मीद जताते हुए कहा कि आशा है आप तय समय पर दिए गए टारगेट को पूरा कर लेंगे।