आचार संहिता लगते ही पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी ला दी है। इसी कड़ी में लाड़कुई में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवनिया में भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोरेलाल नाम का कोई युवक शराब बेंच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। मौके पर छापा मारा तो पुलिस को आरोपी 40 क्वाटर देशी और 19 क्वाटर अंग्रेजी शराब के साथ मिला। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूंछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई शराब की कीमत 5 से 6 हजार है।