भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार का कार्यक्रम तय कर लिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार की शुरुआत PM नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। प्रचार की शुरुआत आदिवासी सीटों से की जाएगी। पहले अमित शाह 2 मार्च को शहडोल के उमरिया में बाइक रैली में शामिल होंगे। और फिर PM मोदी धार में भाजपा के लोकसभा पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश की आदिवासी सीटों पर भाजपा की पकड़ कम हुई है। जिसके बाद पार्टी फिर से आदिवासियों को साधने के लिए यह कदम उठा रही है।