प्रवीण कक्कड़ पूर्व पुलिस अधिकारी हैं। पुलिस विभाग में सेवा के दौरान कक्कड़ को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। 2004 में नौकरी छोड़कर वह कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के निजी सचिव बन गए थे।कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है। नौकरी छोड़ने के बाद कक्कड़ के खिलाफ कई मामले पहले भी सामने आ चुके है..उनका नाम रेत खनन के मामलो में भी कई बार सामने आया है..साथ ही कक्कड़ के भाजपा के नेताओं के साथ भी संबंध थे…
कहा जाता है कि 2015 में कांतिलाल भूरिया को रतलाम-झाबुआ सीट पर मिली जीत प्रवीण कक्कड़ द्वारा बनाई रणनीति से मिली। दिसंबर 2018 में वे सीएम कमलनाथ के ओएसडी बने थे।