शिवपुरी रोड के किनारे मुस्लिम समाज व बैरवा समाज के कुछ लोग वर्षों से कच्चे पाटोर बनाकर रहे हैं। जहाँ मंगलवार की सुबह अचानक तहसीलदार राजस्व टीम और पुलिसफोर्स के साथ जगह का सीमांकन करने पहुंचे गए। इसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया पर पुलिस नहीं मानी। जिसके बाद पुलिस और लोगों के बीच जमकर नोकजोंक हुई। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने खुद पर तेल डालकर आत्मदाह की धमकी दी। तब जाकर पुलिस वापस लौटी। ग्रामीणों का कहना है कि यह कांग्रेस सरकार की सरेआम गुंडागर्दी है। जिस पर लगाम लगनी चाहिए।