पाटी के सेमली में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के पुत्र ने ही पिता की हत्या की है। दरअसल भूर सिंह नाम का युवक दिन रात शराब के नशे में रहता था। जिससे उसके परिवार के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। हत्या वाले दिन भी मृतक शराब के नशे में घर में उपद्रव मचा रहा था। जिसके बाद उसके पुत्र ने पिता से शांत हो जाने को कहा पर भूर सिंह उपद्रव करता रहा। इससे परेशान होकर पुत्र ने लकड़ी से पिता सिर पर वार किया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने छानबीन कर आरोपी पुत्र को पकड़कर न्यायालय में पेश कर दिया है। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।