विदिशा लोकसभा क्षेत्र की सांसद रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदिशा के लोगों से किए अपने 5 वादे निभाए। अपना आखिरी वादा निभाने के लिए 21 फरवरी 2019 को सुषमा विदेश मंत्री के रूप में आखिरी बार विदिशा आई थीं। इस मौके पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान उनके साथ थे। सुषमा विदिशा में ऑडिटोरियम का लोकार्पण करने आई थीं और इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वे अपना आखिरी वचन निभाने आई हैं। दरअसल चुनाव के दौरान सुषमा ने इलाके के लोगों से 5 वादे किए थए जिसमें बायपास रोड का निर्माण, मेमू ट्रेन की शुरुआत और रेल कारखाने के निर्माण के अलावा मेडिकल कॉलेज और ऑडिटोरियम शामिल है। आखिरी के दो वादे सुषमा ने अपनी तरफ से किए थे और उन्हें पूरा भी किया।