कश्मीर से धारा 370 हटी तो ग्वालियर में क्यों जारी हुआ अलर्ट?
ग्वालियर में जारी हुआ अलर्ट कश्मीरी छात्रों को लेकर प्रशासन सतर्क कलेक्टर ने मांगी कश्मीरी स्टूडेंट की सूची
कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एलर्ट जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम से कश्मीरी छात्रों की सूची तलब की है, साथ ही ग्वालियर में आ कर व्यापार करने वाले कश्मीरी व्यापारियों को चिंहित करने के आदेश भी जारी कर दिए है। कलेक्टर के मुताबिक बड़ी संख्या में ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी, आईटीएम और एमिटी यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्र पढ़ते है। ऐसे में कोई भी अशांति न फैले इसको देखते हुए सर्किल के एसडीएम से उन छात्रों की सूची तलब की है,कलेक्टर का मानना है ग्वालियर में राह रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है। तो वही शहर में कश्मीरी व्यापार करने वालों को भी चिंहित किया जा रहा है। कलेक्टर के मुताबिक मुद्दा काफी संवेदनशील है, क्योंकि यहां पर एयरफोर्स स्टेशन और आर्मी का बेस कैंप इसलिए एतिहात के तौर पर ग्वालियर में पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ मुखबिरों को एलर्ट पर रखा गया है।
ग्वालियर से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट