एमपी के सीएम कमलनाथ बुधवार को देश के जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी से मिले थे और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की थी। पार्टी के पदाधिकारियों ने ने मुकेश अंबानी और कमलनाथ की मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया लेकिन इस फोटो में मुकेश अंबानी के जेश्चर और बॉडी लैंग्वेज की प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के समय के जेश्चर और बॉडी लैंग्वेज से तुलना करते हुए कांग्रेस के नेता और विधायक अजय शाह ने एक विवादित टिप्पणी कर दी। अजय शाह ने लिख दिया कि मोदी के कंधों पर हाथ रखने वाले भी औकात में रहते हैं। अजय शाह की इस विवादित टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया के इस ग्रुप में सवाल उठने लगे और अजय शाह की इस टिप्पणी पर कांग्रेस का स्टैंड स्पष्ट करने की मांग होने लगी। इस बवाल के बाद कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बात संभालने की कोशिश की और कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है। लेकिन इस तरह की टिप्पणियों से स्पष्ट है कि एक तरफ जहां सीएम कमलनाथ प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहे हैं वहीं उन्हीं की पार्टी के नेता उनकी मेहनत को लेकर सीरियस नहीं हैं और कमलनाथ की मेहनत पर पानी फेरने में जुटे हुए हैं।