होली के त्योहार और आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर अंजड़ पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर निरंतर कार्यवाही कर रही है।
इसी के चलते बुधवार को पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की हैं।
यहां पुलिस ने बुधवार शाम को उचावद में तालाब किनारे और खेतो पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है। साथ ही पुलिस को मौके से लगभग 150 लीटर हाथ भट्टी शराब और दो हजार लीटर महुआ लहान भी मिला है। इसके अलावा पुलिस ने कई हाथ भट्टियों को भी मौके पर ही नष्ट किया है। और तीन मोटरसाइकिल व 10 ड्रम सहित बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री भी जब्त की है।
कार्यवाही के दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जबकि एक आरोपी जितेंद्र कोली को पुलिस ने पकड़ लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व खुद अंजड़ टीआई गिरीश कुमार कवरेती ने किया।