मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने गुरूवार को पीएचक्यू में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बच्चन ने पुलिस व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का अपराधियों में खौफ और जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिये। बच्चन ने कहा कि पुलिस विभाग में संसाधनों की कमियों को दूर किया जायेगा। प्रयास ऐसे हों कि अपराधों में कमी आये। गंभीर अपराधों में तत्काल एफआईआर हो। श्री बच्चन ने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का काम ऐसा हो कि कानून के नजरिये से मध्यप्रदेश आदर्श राज्य बन सके। गृह मंत्री ने सड़क दुर्घटना के बढ़ते हुए आंकड़ों पर भी चिंता जताई।