मध्यप्रदेश में हत्या, लूट, गुंडागर्दी और महिला अपराध की बढ़ती घठनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और रोशनपुरा चौराहे से राजभवन तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए। प्रशासन ने राजभवन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। और पुलिस ने राजभवन के पास बेरिकेट्स भी लगा रखे थे। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और उनके समक्ष अपनी मांगें रखी।