भिंड जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए आरिफ अकील सोमवार को पहली बार एक दिन के प्रवास पर भिण्ड पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई। उनके साथ लहार विधायक और सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह भी मौजूद रहे। दोनों मंत्रियों ने सर्किट हाउस पर खुले में बैठकर लोगों की समस्याएं भी सुनी और निराकरण का आश्वासन भी दिया। पत्रकारों से चर्चा में आरिफ अकील ने कहा कि बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए बिजली व्यवस्था सुचारू रखने और कटौती ना करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।