मामला सीहोर की इछावर तहसील का है। जहाँ सोमवार को आर्मी का जवान बनकर आए एक युवक ने शहीद की पत्नी से लाखों रुपये लूट लिए। यह युवक दो स्टार की वर्दी पहनकर आया था। जिसमें मिश्री लाला मीणा नाम की नेम प्लेट लगी हुई थी। आरोपी युवक ने शहीद की पत्नी को बताया कि उनको लगभग 35 लाख रुपये और मिलने हैं। जिसके लिए उनको शहीद जवान के खाते के 8 लाख रुपये अपनी सास के खाते में ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद आरोपी युवक शहीद की पत्नी कोमल को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने तहसील ले गया। जहाँ उसने कोमल को मरदानियां भेजने की बात कहकर 8 लाख रुपये अपने रख लिए और फोटोकॉपी कराने की बात कहकर चला गया। पर जब बहुत देर तक युवक नहीं लौटा तो कोमल को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ। जिसके बाद कोमल थाने पहुँची और पूरी घटना पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।