भारतीय सेना की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश की जनता सेना की इस कार्रवाई का समर्थन कर रही है। मध्यप्रदेश के बुद्धिजीवी वर्ग ने भी देश हित में सेना के समर्थन का आह्वान किया है और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सेना के साथ एकजुटता प्रदर्शित की है। सागर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नॉलॉजी एक्सीलेंस के डीन सुधीर श्रीवास्तव ने न्यूज लाइव के साथ बातचीत में कहा कि सेना की ये कार्रवाई काबिले तारीफ है और देश की पूरी जनता के साथ है।