#scindiacallrecording
#mpnews
#newslivemp
#jyotiradityascindia
#congress
#ashoknagar
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए उस वक्त के कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारी भरकत रूपये लेकर टिकट दिलवाए थे. ये राशि पचास लाख रूपये तक की थी. ये दावा न्यूज लाइव एमपी का नहीं है. बल्कि उस कॉल रिकॉर्डिंग का है जो इन दिनों वायरल हो रही है.
एम्बियेंस- उतना ऑडियो लगाएं. जिसमें महिला की आवाज में कह रहे हैं कि पचास लाख रूपये भी जमा कर दिए. शुरू से वहां तक का लगाना है बस
ये ऑडियो किसी अनीता नाम की महिला का है. और पुरूष आवाज ज्योतिरादित्य सिंधिया की बताई जा रही है. महिला के पचास लाख रूपये जमा करने की बात पर महाराज सिंधिया का जवाब कुछ यूं मिला है.
एम्बियेंस- जहां से सिंधिया कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने नियम बनाए.
सिर्फ इतना ही नहीं सिंधिया की आवाज में महिला को दिलासा भी दिया गया है कि उसे कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.
एम्बयेंस
वायरल ऑडियो को अशोक नगर सीट के टिकट की लेनदेन से जोड़ा गया है. हालांकि न्यूज लाइव एमपी इस तरह के किसी ऑडियो या बातचीत की पुष्टि नहीं करता है.