पूर्व ओलंपियन और सीनियर कांग्रेस लीडर असलम शेर खान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए अपना दावा पेश किया है। भोपाल में रहने वाले असलम शेर खान का कहना है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद से हट चुके हैं और किसी गैर गांधी-नेहरू परिवार के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने दावेदारी पेश की है। शेरखान का कहना है कि अगर उन्हें दो साल के लिए कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए तो वे सब कुछ ठीक कर देंगे। जानकारी के मुताबिक असलम शेरखान ने इस संबंध में सोनिया गांधी को एक लेटर भी लिखा है। आपको बता दें कि असलम शेरखान काफी अरसे से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति से बाहर हैं। कांग्रेस को लेकर कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। और जबसे राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है कई बार असलम शेरखान अध्यक्ष बनने की दावेदारी कर चुके हैं।